भारत और विदेश सेे हाल ही मे हुये  समसमायिकी जानकारी  पर आधारित यंंहा प्रश्‍न एंव उत्‍तर प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है आगामी प्र‍ि‍तियोगी परीक्षा के कंंरेट जीके सेक्‍शन में प्रश्‍न पूछे जाने की पूर्ण  संम्‍भावना है ऐसे समसमायिकी प्रश्‍न बैंकिग, रेल्‍वे ,एसएससी ,यूपीएसी ,टीचर जेसे परीक्षा  के लिऐ पढ सकते है यहा दी जाने वाली जानकारी सही एंव सटीक  है।
Q.1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश स्टार्टअप फंड लॉन्च किया है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  कौन हैं? 
(a) आनंदीबेन पटेल
(b) केशव प्रसाद मौर्य
(c)  योगी आदित्यनाथ
(d)  नीतीश कुमार
Ans: (c) योगी आदित्यनाथ
Q.2 केंद्र सरकारने पूरे कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर को सोलराइज करने की योजना शुरू की है।        कोणार्क सूर्य मंदिर और कोणार्क शहर किस राज्य में है?
(a) ओडिशा
(b)  आंध्र प्रदेश
(c)  झारखंड
(d)  छत्तीसगढ़
Ans: (a)ओडिशा
Q.3 बांग्लादेश और भारत ने 5 फिर से नए पोर्ट्स ऑफ़ कॉल जोड़े। प्रोटोकॉल पर बांग्लादेश के शिपिंग सचिऔरबांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त कौन है?
(a) नम्रता एस कुमार
(b)  रीवा गांगुली दास
(c) दीपक मित्तल
(d) श्री सुरेश के. रेड्डी
Ans: (b)  रीवा गांगुली दास
Q.4 संयुक्त राष्ट्र ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए शीर्ष 10 वैश्विक पहलों के रूप में KHUDOL पहल को   सूचीबद्ध किया है। KHUDOL पहल किस राज्य से संबंधित है ?    
 (a) मणिपुर
 (b) मिजोरम
 (c) त्रिपुर 
 (d) असम
Ans- (a)मणिपुर
(A) यह 2017 में सभी सरकारी सेवाओं को एक ही मोबाइल ऐप पर लाने के लिए लॉन्च किया गया था।
(B)मौसम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई अन्य सेवाओं के अलावा IMD चक्रवात की चेतावनी, मौसम का पूर्वानुमान, वर्षा की जानकारी, पर्यटन संबंधी अद्यतन, UMANG ऐप पर उपलब्ध हैं।
Q.5 ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
(a) 1 केवल एक
(b).2  केवल दो
(c).एक और दो दोनों
(d).न तो 1 और न ही 2
Ans- (c) एक और दो दोनों
Q.6 अमफान चक्रवात ने हावड़ा वनस्पति उद्यान में दुनिया के सबसे बड़े बरगद के पेड़ को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त  कर दिया है। आचार्य जगदीश चंद्र बोस भारतीय वनस्पति उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(a)ओडिशा
(b)पश्चिम बंगाल
(c)आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Ans- (b) पश्चिम बंगाल
Q.7 संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) ने घोषणा की है कि वह रूस द्वारा संधि के लगातार उल्लंघन और सुरक्षा के माहौल में बदलाव के कारण ओपन स्काईज संधि (OST) से बाहर निकल जाएगा। वर्तमान में संधि के लिए कितने राज्य हैं?
(a)34
(b)35
(c)33
(d)36
Ans- (a) 34 states
Q.8 सरकार ने आत्म निर्भर  अभियान के तहत मधुमक्खी पालन के लिए कितनी राशि आवंटित की है?
(a) 200 करोड़ रु
(b) 300 करोड़ रु
(c) 400 करोड़ रु
(d)500 करोड़ रु
Ans- (d) Rs. 500 करोड़ रु
Q.9 उस मंत्री का नाम बताइए जिसने भारत की “जैव विविधता संरक्षण इंटर्नशिप” कार्यक्रम शुरू किया है?
 Ans: श्री प्रकाश जावड़ेकर

Q.10 उस खिलाड़ी का नाम बताइए, जो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट है?
(a) नाओमी ओसाका
(b) सानिया मिर्ज़ा
(c)  सेरेना विलियम्स
(d) सोफिया केविन
Ans: (a)  नाओमी ओसाका
Q.11 सरकार की 100 फीसदी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत किस बैंक ने एमएसएमई को 12 हजार करोड़ रुपए का लोन देने की घोषणा की है?
(a)केनरा बैंक
(b) यस बैंक
(c)बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) भारतीय स्टेट बैंक
Ans: (c) बैंक ऑफ बड़ौदा
Q.12 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कितने सदस्यीय डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया
(a) 12 सदस्यीय
(b) 24 सदस्यीय
(c) 34 सदस्यीय
(d) 48 सदस्यीय
उत्तर:(c) 34 सदस्यीय
Q.13 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में आये अम्फान तूफान से निपटने के लिए बंगाल को कितने हजार करोड़ रुपये मदद देने की घोषणा की है?
(a) 1 हजार करोड़ रुपये
(b) 2 हजार करोड़ रुपये
(c) 3 हजार करोड़ रुपये
(d) 4 हजार करोड़ रुपये
उत्तर:1 (a) हजार करोड़ रुपये 
Q.14 भारत हाल ही में दुनिया में पीपीई का कौन सा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर: (b) दूसरा
Q.15  हाल ही में किसने विदेश में फंसे कुछ श्रेणी के ओसीआई कार्डधारकों को भारत आने की मंजूरी दे दी है?
(a) निति आयोग
(b) योजना आयोग
(c) केंद्र सरकार
(d) रक्षा आयोग
उत्तर:(c) केंद्र सरकार .
Q.16 निम्न में से कौन सा बल्लेबाज वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा 33 चौके लगाने वाला पहला बल्लेबाज है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) शिखर धवन
(c) रोहित शर्मा
(d) विराट कोहली
उत्तर:(c) रोहित शर्मा 
Q.17  इनमे से किस बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सबसे अधिक 534 छक्के लगाये है?
(a) क्रिस गेल
(b) शाहिद अफरीदी
(c) ब्रैंडन मैकलम
(d) रोहित शर्मा
उत्तर: (a) क्रिस गेल 
Q.18 मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने “सबको मिलेगा रोजगार ”योजना शुरू की है । राज्य का राज्यपाल कौन है?
(a) लालजी टंडन
(b) कलराज मिश्र
(c) बेबी रानी मौर्य
(d) बंडारू दत्तात्रेय
Ans- (a) लालजी टंड

Q.19 वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा खेल को एक औद्योगिक दर्जा प्रदान किया गया ?
(a) मिजोरम
(b) उड़ीसा
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) उत्तर प्रदेश
Ans:-(a) मिजोरम  
Q.20 वह अंतरिक्ष एजेंसी, जिसके द्वारा अंटार्कटिक अध्ययन हेतु Antarctic Impulsive Transient Antenna
विकसित किया गया ?
(a)Roscosmos
(b)NASA
(c)ISRO
(d)JAXA
Ans:-(b) NASA 
Q.21 प्रतिवर्ष किस दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व थायराइड दिवस आयोजित किया जाता है ?
(a) 25 मई
(b) 26 मई
(c) 27 मई
(d) 24 मई
Ans:- (a) 25 मई  
Q.22 विश्व के सबसे पुरानी ज्ञात कवक (गोलाकार बीजाणु)
वह देश, जिसने खोज की गई है ?
(a) कनाडा
(b)आइसलैंड
(c) कोलंबिया
(d) बोत्सवाना
Ans:-(a)कनाडा
Q.23अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन द्वारा किस देश में ट्रांसशिपमेंट हब स्थापित करने की घोषणा की  गई ?
(a)म्यानमार
(b)थाईलैंड
(c)पापुआ न्यू गिनी
(d)फिलिपींस
Ans:-(a)म्यानमार


प्रिय दोस्‍तो एंव पाठकगढ करेेंटअफेयर प्रश्‍नोउत्‍तरी की पोस्‍ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये !